जयपुर- राजस्थान एक तरफ जहां लम्पी नामक बीमारी पूरे राजस्थान में गौमाता पर कहर बरपा रही हैं तो सरकारी प्रयास अपनी जगह नाकाम साबित हो रहे वहीं बराना के रहने वाले वरिष्ठ अध्यापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा विभाग के गौसेवा संयोजक घासी राम जाट घर घर जाकर निशुल्क दवा वितरण करने में लगे हैं और गायों को इस बीमारी में राहत पहुंचाने में जी जान से जुटे हुए हैं। जाट ने राजस्थान संपादक भैरु सिंह राठौड़ को बताया कि गौमाता लम्पी नामक वायरस से बहुत कष्ट में हैं साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस वक्त लम्पी नामक वायरस से गौमाता बहुत कष्ट में हैं। पूरे बदन पर फफोले पड़ गये हैं तथा फूट कर मवाद बह रही है, घाव बन गये हैं उनमें कीड़े भी पड़ गये हैं, इस कठीन घड़ी में हम सभी गौपालकों, समाजसेवकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, गौशालाओं के ट्रस्टीयों , मंदिर के ट्रस्टीयों, समाज के प्रबुद्धजनों को स्वविवेक से आगे आकर देशी दवाओं के माध्यम से गौमाता की जान की रक्षा करें। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कीजिए पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले जाट समाजसेवा के कामों में भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने इस कठीन घड़ी में सरकारी प्रयासों को नाकाफी बताया। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में सरकारी भरोसे नहीं रहकर सभी को गौमाता को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि सुरत की एक संस्था द्वारा निशुल्क दवा वितरण की जा रही हैं जिसके अच्छे और सुखद परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगे भी उनके गौमाता की सेवा में यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। जाट के गौमाता की सेवा में जी जान से जुटे रहने के प्रयास को सौ सौ सलाम है तथा “मुंबई हलचल” परिवार की तरफ से बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।