November 24, 2024
IMG-20220909-WA0011

जयपुर- मुख्यमंत्री गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नरेगा अभियान की तर्ज पर शहरों में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ जयपुर के आगरा रोड स्थित खानिया की बावड़ी में श्रमदान करके किया इस योजना में पहले दिन प्रदेशभर की 200 से ज्यादा नगरीय निकायों में सवा दो लाख लोगों को जॉब कार्ड दिए जा रहे हैं इस अभियान में शहरी बेरोजगार परिवारों को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा।मुख्यमंत्री गहलोत ने रजिस्टर्ड लोगों को जॉब कार्ड दिए एवं काम के लिए औजार उपलब्ध करवाएं।


मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे देने में आनाकानी करते हैं पार्षद मेयर सहित दूसरे जनप्रतिनिधि अधिकारियों की सूची तैयार करके हमें भेजें हम ऐसे अधिकारियों के खिलाफ बर्खास्त करने की कार्रवाई करेंगे सरकार ने लोगों को किसी भी तरह से मकानों का पट्टा मिल सके इसके लिए हर तरह से संशोधन कर दिया है।

Tehelka news