November 24, 2024
IMG-20220907-WA0079

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा बालिका शिक्षा सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन नवनीत जेटली द्वारा किया गया। इस मौके पर जेटली ने कहा कि शिक्षा का किसी भी क्षेत्र के विकास में अमुल्य योगदान होता है।

ये बालिकायें भविष्य की धरोहर है। साथ ही उन्होंने चित्रकला शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। समाज में अभी भी बालिका शिक्षा पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोटपूतली सीमेंट वक्र्स की ओर से भी होनहार छात्राओं के भविष्य उज्जवल करने हेतु समुचित सहयोग किये जायेगें। उन्होंने खुशी जाहिर की 19 छात्राओं ने नि:शुल्क चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीकृत किया है जो इस बात का घोतक है कि बालिकायें भी विकास के क्षेत्र में अपने आप को पीछे नहीं मानती। उन्होंने नि:शुल्क चित्रकला का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम में ग्राम मोहनपुरा, जोधपुरा, गोरधनपुरा व कुजोता से कुल 19 छात्राओं ने पंजीकरण कराया। नि:शुल्क चित्रकला कोचिंग हेतु आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कुल के शिक्षक रवि कुमार शर्मा की सेवायें ली जा रही है। जेटली ने अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया जो बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दे रहे है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सी.एस.आर. मैनेजर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम में अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आसपास के गांवों की बालिकाओं द्वारा काफी समय से चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु करने की मांग की जा रही थी। नि:शुल्क चित्रकला कोचिंग प्रत्येक दिवस एक घंटे के एक बैच में दिया जायेगा। इस दौरान ट्रस्ट के देशराज कासाना, अशोक कुमार सुरेलिया, विजय सिंह यादव समेत अन्य मौजूद रहे।