जयपुर -भाद्रपद शुक्ल एकादशी श्रवण नक्षत्र युक्त द्वादशी योग में आज बुधवार को खातीपुरा स्थित नरसिंह मंदिर से जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर डोल यात्रा निकाली गई यात्रा में भक्तजन नाचते कूदते गाते हुए चल रहे थे।
डोल यात्रा के आगे सजे हुए हाथी, घोड़ा, ऊंट एवं बैंड वादक यात्रा के आगे स्वर लहरी बिखेरते हुए भक्तों को भाव विभोर करते हुए चल रहे थे।
मंदिर महंत कैलाश दाधीच ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर परिसर से झारखंड महादेव तक डोल यात्रा निकाली जाती है झारखंड महादेव मंदिर में भगवान को जल विहार, स्नान करा कर आरती उतारकर वापस यह डोल यात्रा खातीपुरा स्थित नरसिंह मंदिर पहुंचती है। यात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया जाता है जिसमें राज्य के जाने-माने गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर करते हैं।