जयपुर- आयकर विभाग ने अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव एवं उनके रिश्तेदारों के यहां आज बड़ा एक्शन लेते हुए मिड डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां राजस्थान सहित चार राज्यों में 53 स्थानों पर छापे मारे हैं।
राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। कोटपूतली में जिस पैकिंग फैक्ट्री में छापामारी की गई है उनके प्रबंधकों में एक राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव का बेटा है.
आयकर विभाग सूत्रों ने बताया है कि सबसे ज्यादा 37 ठिकानों पर छापेमारी जयपुर और कोटपुतली में की जा रही है. जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदामों और कोटपुतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है. इसके साथ ही इनके सहयोगियों के दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में सात और उत्तराखंड में एक ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।