September 29, 2024

7 दिवसीय संगीतमय श्री राम नाम संकीर्तन का समापन

विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी

भक्तों ने पाया महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामआश्रय दास त्यागी जी महाराज का सानिध्य

आर्शीवाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

कस्बे की ढ़ाणी शालू रावत की में श्री धाम गोर्वधन से पधारे महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रामआश्रय दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किये जा रहे 7 दिवसीय संगीतमय श्री राम नाम संकीर्तन का समापन सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम नाम का संकिर्तन सुनकर पुण्य कमाया।

समापन के अवसर पर त्यागी जी महाराज का आर्शीवाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। 7 दिवसीय श्री राम नाम संकीर्तन में निरन्तर भण्डारे का आयोजन किया गया। सोमवार को हवन व आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसके बाद भण्डारा प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीरामधुनी के साथ-साथ जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई भजन में श्रद्धालुओं ने प्रभु भक्ति का आनन्द लिया। इस मौके पर महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाभ-हानि, जीवन-मरण, यश-अपयश आदि 6 स्थितियां सब विधि अर्थात् प्रभु के हाथ है। हम सबको जीवन में श्रीराम नाम का संकिर्तन करना चाहिये। क्योंकि भगवत् कृपा से ही जीवन में समस्त व्याधि, कष्ट, रोग, दोष व पापों से मुक्ति मिलती है। महाराज श्री ने भक्तों व श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। समापन कार्यक्रम में श्रीराम नाम के जप से माहौल भक्तिमय नजर आया। इस मौके पर अनेक स्थानों से पधारे संत-महंतों को भी विदाई भी दी गई। इस दौरान छोटुराम, प्रहलाद चंद, कैलाश चंद रावत, गोपीराम, रामेश्वर, जगदीश समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजुद थे।