November 24, 2024
IMG-20220904-WA0037

बिजयनगर: अनील सैन
लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के तत्वाधान में शिक्षक दिवस को कैशव स्कूल मे बनाया गया।लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन दिलीप जी तोषनीवाल का मिशन सोच बदलो जीवन बदल जाएगा के तहत कैशव स्कूल में आज लायंस क्लब बिजयनगर ने कैशव स्कूल के प्राचार्य ब्रजराज शर्मा के नेतृव में सभी शिक्षकों का सम्मान नारियल,पेन व सर्टिफिकेट ,तिलक लगा करके शिक्षक दिवस मनाया!

इस मौके पर लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड ने बच्चों का उद्बोधन करते हुए कहा कि गुरुजन हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं गुरु के बिना यह संसार में ज्ञान नहीं मिलता है हमारी प्राचीन हिंदू सभ्यता में गुरु का सम्मान करना वह गुरु दक्षिणा देना हमे हमारे प्राचीन हिंदू शास्त्रों में देखने को मिलता है प्राचीन काल से ही गुरुओ का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है गुरु में वह शक्ति हैजो असंभव को संभव कर सकती है ज्ञान ही वे सागार है जो बांटने से बढ़ता है भारतवर्ष में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है परंतु 4 और 5 तारीख को विधालयो मे अवकाश होने के कारण लायंस क्लब क्लासिक में आज ही आदर्श विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया!

इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष लॉयन दीपक महेश्वरी क्लब सचिव लॉयनज्ञानचन्द प्रजापत, क्लब उपाध्यक्ष लॉयन अरिहन्त लोढ़ा, लॉयन अभिषेक रांका क्लब कोषाध्यक्ष लॉयन सौरभ नागौरी, लॉयन लोकेश रांका लॉयन राहुल छाजेड , लॉयन अभिषेक भण्डारी ,लॉयन सौरभ भण्डारी लॉयन साथी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज