November 24, 2024
IMG-20220901-WA0018

जयपुर – श्री कृष्ण महिला छात्रावास कोटपूतली मे निर्माणाधीन ऊपरी विंग मे कमरा निर्माण हेतु समाज के भामाशाहों द्वारा सहयोग के क्रम मे शुक्लावास निवासी सब इन्सपेक्टर पद से सेवानिवृत भूपसिंह यादव पुत्र श्री सूरजभान यादव ने समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के सानिध्य मे 51 हजार रूपये का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है।


प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया कि किसी भी सेवा से सेवानिवृति पर समाज के सेवकों द्वारा सहयोग प्रदान कर महिला शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुये एक सकारात्मक पहल व परम्परा की शुरूआत की गई है। भूपसिंह यादव के परिवार द्वारा पहले भी छात्रावास निर्माण हेतु 51 हजार रूपये का सहयोग दिया जा चुका है।और अाज भी इसी तरह का सहयोग प्रदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसके लिए समाज द्वारा सराहना की गई।
अपनी चालीस वर्ष की सफल सेवा पूर्ण कर घर आने पर अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के नेतृत्व मे समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा भूपसिंह यादव का माल्यार्पण व साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत सम्मान किया ।
महेन्द्र सिंह यादव बानसूर विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व पी एम ओ डॉ रतिराम यादव,धर्मवीर यादव,रामोतार यादव एल आई सी,राधेश्याम यादव,किशोरीलाल गुरूजी,मास्टर श्रीराम यादव,रतनलाल कम्पाउंडर,रामजीलाल यादव,प्रकाशचंद व्याख्याता,जसवन्त यादव व्याख्याता,छाजूराम खेंटा,यादराम प्रधानाचार्य,जयसिंह मास्टर,दलीप यादव,गणेशराम मास्टर,विजय यादव आदि सहित काफी संख्या मे प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी व समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने भूपसिंह यादव के इस श्रेष्ठ नवाचार व सहयोग के लिए साधुवाद देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tehelka news