November 24, 2024
IMG-20220901-WA0003

जयपुर_( डॉ अमर सिंह धाकड़ ) आज केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के डॉ हिंद केसरी सभागार में संस्कृत शिक्षा विभाग के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों हेतु राजस्थान राज्य संस्कृत शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान महापुरा जयपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय एक दिवसीय संस्कृत दक्ष प्रशिक्षक का आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो श्रीमती भगवती सुदेश निदेशक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , मुख्य अतिथि डॉ बहादुर सिंह गुर्जर , विशिष्ट अतिथि प्रो सुदेश कुमार शर्मा निदेशक ए आई क्यू एवं प्रोफेसर वाई एस रमेश विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र , संयोजक डॉ सीपी शर्मा उपनिदेशक एसआईईआरटी महापुरा जयपुर परिसर रहे।

इस अवसर पर संपूर्ण राजस्थान क्षेत्र के संभागीय शिक्षा अधिकारी डॉ हरिओम गौतम भरतपुर ,डाॅ गंगाधर मीणा कोटा, डॉ कमल किशोर चोटिया उदयपुर, डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा जोधपुर, डॉ गोपाल लाल जाट जयपुर, डॉ रणजीत शास्त्री चूरू, डॉ मुरारी लाल राव अजमेर तथा 70 दक्ष प्रशिक्षक प्रधानाचार्य, प्राध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बहादुर सिंह गुर्जर सहायक निदेशक ने शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बात कही । मुख्य संदर्भ प्रशिक्षक प्रो वाईएस रमेश एवं प्रो सुदेश कुमार शर्मा ने सभी दक्ष प्रशिक्षकों को पाठ्य पुस्तिका आधारित प्रशिक्षण कौशल के बारे में जानकारी दी ।काव्यशास्त्र छंद अलंकार एवं काव्य विधा का सरल शिक्षण कराने का डॉ रामदेव साहू सेवानिवृत्त प्राचार्य शास्त्री महाविद्यालय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भगवती सुदेश ने शिक्षकों के गुणवत्ता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए कहा एक शिक्षक आजीवन विद्यार्थी होता है एवं वह प्रतिदिन नई-नई विधाओं का प्रयोग करके अपने शिक्षण कौशल को बढ़ाते हुए अपने विद्यार्थियों को तैयार करता है।

आगंतुक सभी प्रतिभागियों का एवं अतिथियों का स्वागत सत्कार एस एस आई ई आर टी के उपनिदेशक डॉ सीपी शर्मा ने किया एवं प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में बताया।

तहलका डॉट न्यूज़