जयपुर– गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री रिद्धि सिद्धि मंदिर अमर नगर, खिरनी फाटक स्थित अमरेश्वर गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर कोलकाता के कारीगरों द्वारा निर्मित 14 किलो वजन का सोने चांदी के नवरत्न जड़ित मुकुट, कान, दंत, छत्र धारण कराया गया।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ही अमरेश्वर गणेश की स्थापना की गई थी इसलिए गणेश चतुर्थी के साथ पाटोत्सव भी मनाया गया। सुबह से ही भक्तों का दर्शनार्थ तांता लगा रहा मंगला आरती के पश्चात दोपहर में राजभोग आरती आयोजन कर 51 सौ मोदक का भोग लगाया गया।
सायंकाल गणेश जी महाराज की भव्य झांकी सजाकर महा आरती का आयोजन किया गया सायं 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। तत्पश्चात रात्रि 11:15 बजे शयन आरती आयोजित की गई।
तहलका डॉट न्यूज़