November 24, 2024
IMG-20220829-WA0062

जिसे हार को स्वीकारना आ गया,समझो जीत की शुरूआत हो गई – सरपंच पूरणमल

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)- राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रम मे स्थानीय सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे ‘हॉकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद’ की जयंती खेल दिवस से ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का सरपंच पूरणमल खटीक के मुख्य आतिथ्य , सेठ गौकुल चंद मित्तल की अध्यक्षता तथा पी ई ई ओ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव के सानिध्य एवं मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,रामजीलाल यादव,रतिराम यादव,रामकरण हवलदार,मुखराम यादव के विशिष्ट आतिथ्य मे शुभारम्भ किया गया। जहां कबड्डी मे पवाना ए तथा पवाना बी टीम के बीच खेले गये मैच मे पवाना ए टीम ने 85-57 के अंतर से पवाना बी टीम को हरा कर ब्लॉक स्तर पर पहुंचने का अवसर प्राप्त किया।

प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया कि कुल छ: खेल खेले जायेगें जहां दस साल से लेकर अस्सी साल के राज्य मे करीब तीस लाख खिलाडियों ने पंजीयन करवाया है तथा करीब दो लाख टीमों का पंजीयन हुआ है। सरपंच पूरणमल खटीक ने खेल भावना का परिचय देते हुये खेलने की बात कहते हुये कहा कि जिसे हार को स्वीकारना आ गया,समझो उसने जीत की शुरूआत कर दी है।

पी ई ई ओ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने खेल को आपसी सद्भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का एक अच्छा अवसर बताते हुये शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जरूरी बताया।

सेठ गौकुल चंद मित्तल ने अध्यक्षता करते हुये शुभकामनाएें प्रकट की तथा सभी को खेल की शपथ दिलाई।

तहलका डॉट न्यूज