November 24, 2024
IMG-20220827-WA0003

ग्राम पूतली स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर विशाल भजन सत्संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भजनों पर देर रात्रि तक थिरके श्रद्धालु, विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

कोटपूतली- श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष टोंक-निवाई स्थित देवधाम जोधपुरिया के लिए भगवान श्री देवनारायण की ध्वज पद यात्रा शुक्रवार को राजमार्ग पर ग्राम पूतली स्थित श्री देवनारायण मंदिर से बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई। पद यात्रा को संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कसाना ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष उक्त ध्वज पद यात्रा निकाली जाती है। लेकिन विगत दो वर्षो से कोरोना काल के चलते यह यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी। लेकिन इस वर्ष निकाली गई इस 36 वीं ध्वज पद यात्रा में श्रद्धालुओं में भगवान श्री देवनारायण के प्रति अपार जोश व उत्साह देखने को मिला। गुर्जर समाज समेत विभिन्न जाति, वर्गो के श्रद्धालु रंग बिरंगे झण्डों के साथ भगवान देवनारायण की जय, जय श्रीराम, जय श्री कृष्ण व बम-बम भोले के नारों के साथ श्री देव धाम जोधपुरिया के लिए रवाना हुए। पद यात्री आगामी 01 सितम्बर को जोधपुरिया पहुँचकर भगवान श्री देवनारायण के धोक लगायेगें।

शोभा यात्रा पहुँची देवनारायण मंदिर, विशाल भजन सत्संग का हुआ आयोजन :- इससे पूर्व गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण की शोभा यात्रा गुरूवार शाम कस्बे में बड़े ही धुमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं व पद यात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। पद यात्रा नारायणपुर (अलवर) के सोढ़ावाली मंदिर से रवाना हुई। जहाँ कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना व एसडीएम सुनीता मीणा समेत अन्य अतिथियों ने संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कसाना व पदाधिकारियों को रवाना किया। पद यात्री कोटपूतली के अनाज मंडी परिसर स्थित भगवान शिव मंदिर पहुँचे। जहाँ स्थानीय श्री देवनारायण सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। मंडी परिसर में कोटपूतली समेत आसपास की तहसीलों व हरियाणा राज्य से आये हुए ध्वज पद यात्री एकत्रित हुए। जिसके बाद कस्बे के मुख्य मार्गो से ध्वज पद यात्रा के साथ भगवान श्री देवनारायण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पद यात्रियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत व अभिनन्दन हुआ। पद यात्री राजमार्ग से वीर गुर्जर छात्रावास होते हुए ग्राम पूतली स्थित श्री देवनारायण मंदिर पहुँचे। जहाँ रात्रि को विशाल भजन सत्संग, सामाजिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। भजन सत्संग में श्रद्धालु देर रात्रि तक भजनों पर थिरके। इस दौरान विशाल भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी भी ग्रहण की। कार्यक्रम में अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल कसाना, समिति अध्यक्ष दयाराम कसाना, सरपंच लीलाराम कसाना, रोशन हवलदार, एड. दयाराम गुर्जर, लालचंद डेलीगेट, रामजीलाल घांघल, रामसिंह कसाना सुन्दरपुरा, महावीर प्रसाद, हेमराज राहेड़ा, रामचन्द्र डोई, रामेश्वर, लालचंद पोषवाल, राजेन्द्र लोमोड़ समेत पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़, कांग्रेस नेता देव कसाना, भाजपा नेता यादराम जांगल, सतीश गुरूजी, मुकेश गुरूजी, पंसस प्रतिनिधि एड. वीरू कसाना, एड. कमल कसाना, विकास डोई समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री देवनारायण की 36 वीं ध्वज पद यात्रा बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते पद यात्रा नहीं निकाली जा सकी थी। शुक्रवार को पद यात्री कोटपूतली से रवाना होकर देवका हरमाड़ा होते हुए आगामी 28 अगस्त को चौमोरिया देव मंदिर जयपुर पहुँचेगें। जहाँ से पद यात्रा आगामी 29 अगस्त को जयपुर से प्रस्थान कर 01 सितम्बर को निवाई स्थित श्री देवधाम जोधपुरिया पहुँचेगी। जहाँ विशाल सामाजिक सम्मेलन व कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

Tehelka news