November 24, 2024
IMG-20220825-WA0024

नारेहडा: संजय कुमार जोशी: ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कला के कुहाड़ा गांव के मूल निवासी सिपाही ओम प्रकाश सिराधना की बेटी चंद्रिका सिराधना के हौसले को लोगों ने सलाम किया है। क्योंकि चंद्रिका ने कम उम्र में ही अपने से बड़ी उम्र वाले पहलवानों को धरा शाही कर अपने नाम के झंडे गाड़ कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ओम प्रकाश सिराधना मूलतः कुहाड़ा-कल्याणपुरा तहसील कोटपूतली के निवासी है तथा वर्तमान में नीमकाथाना में रह रहे हैं। जो नीमकाथाना सीओ कार्यालय में सिपाही के पद पर तैनात हैं।

चंद्रिका गुर्जर ने सर जी अखाड़ा गणेश्वर से कुश्ती (पहलवानी) की तैयारी शुरू की थी तथा कम उम्र में ही अपने से बड़े उम्र के पहलवानों के साथ खेलना शुरू किया और उसमें भी चंद्रिका ने जीत दर्ज कर नीमकाथाना का मान और सम्मान बढ़ाया है। हाल ही में चंद्रिका ने श्रीगंगानगर में कुश्ती का ही एक और पार्ट कुराश की प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत शानदार प्रदर्शन किया तथा इस प्रदर्शन में चंद्रिका ने स्टेट गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

26 अगस्त को चंद्रिका रोहतक हरियाणा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। चंद्रिका के पिता ओम प्रकाश सिराधना ने बताया कि चंद्रिका पूर्व में कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और हर प्रतियोगिता में उसने शानदार प्रदर्शन कर कई अवार्ड जीते हैं। चंद्रिका रोज 7 घंटे प्रैक्टिस करती है तथा खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत होशियार है।

कम उम्र में ही इसका खेलों के प्रति झुकाव हो गया और इसने अपना पसंदीदा खेल पहलवानी (कुश्ती) को चुना। चंद्रिका गुर्जर के गोल्ड मेडल जीतने पर सरजी अखाड़ा गणेश्वर में कुश्ती दंगल करने वाले पहलवानों ने नीमकाथाना में विजय जुलूस निकालकर उनका भव्य स्वागत भी किया है।

वही नीमकाथाना सीओ कार्यालय के स्टाफ, खेल प्रेमियों के अलावा पूर्व प्रधान संतोष कुमार गुर्जर, नीमकाथाना विधायक के पुत्र सुमित मोदी, सरजी अखाड़े के कोच अनिल सिंह तंवर सहित दर्जनों लोगों ने भी चंद्रिका गुर्जर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

तहलका डॉट न्यूज