September 22, 2024

जयपुर – झोटवाड़ा निवारू रोड वर्षों से डामरीकरण के लिए इंतजार में है कई बार सम्बंधित विभाग एवम जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन ना तो सरकार कोई ध्यान दे रही ना ही जनप्रतिनिधि रोड के आस पास की कॉलोनी एवम दुकानदारों का कहना है कि जब चुनाव आते तब बड़े बड़े वायदे करने वाले आज कहीं नजर नही आ रहे वादे ऐसे करते हैं जैसे सब इनकी झोली में पड़ा हो ।

निवारू रोड का आज हाल यह है कि आये दिन लोग गड्डो में गिरकर घायल हो रहे है बरसात के पानी के कारण गड्ढे नजर नही आते इसके लिये निगम, जे डी .ए , एवम विधायक , पार्षद सबने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। इससे लगता है कि इन सबको सिर्फ चुनाव के समय ही जनता की जरूरत है बाद में भाड़ में जाय। आपको बता दें कि रोड का उद्घाटन भी बड़े जोर शोर से किया गया साफा भी पहनाए गए और हंसते खेलते फूलों की भी माला पहनाकर उन फूलों को भी कुर्बान कर दिया जो मंदिरों की शोभा बढ़ाते है। फिर भी सड़क का आज तक कुछ नही हुआ। ठेकेदार इतना घटिया माल इस्तेमाल करते हैं कि पहली बारिश में ही सड़क दम तोड़ देती है जैसा कि श्री रामपुरी कॉलोनी में ओमप्रकाश शर्मा , पुष्पेंद्र शर्मा के मकान के सामने सड़क को गहरे खड्डे में तब्दील होते देखा गया।

Tehelka news