November 24, 2024
IMG-20220822-WA0035

जयपुर- कालवाड रोड हाथोज स्थित एक निजी गार्डन में 16 अगस्त से प्रारंभ हुई श्रीमद् संगीतमय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन आज स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता सनातनी सोनल आर्य ने बताया कि कथा वक्ता पंडित भागेंद्र व्यास के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सुनाई गई सभी श्रोताओं ने ध्यान मग्न होकर कथा सुनी।
समापन अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म जागरण के लिए वैदिक संस्कृति हमारी परंपराओं को बढ़ाने के लिए कथा सत्संग आयोजन अति आवश्यक है। भागवत कथा संपूर्ण जीवन जीने की सीख देती है। भगवान कृष्ण की लीला चरित्र का अनुसरण करें गीता उपदेश मोटिवेशन है गीता संबल प्रदान करती है गीता में गोवर्धन लीला पर्वत, वृक्ष, वनस्पतियों की रक्षा का संदेश देती हैं गीता अध्यात्मिक विज्ञान है उसको जीवन में उतारना चाहिए।

Tehelka news