September 22, 2024

भामाशाहों को किया सम्मानित

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी) भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व को स्थानीय श्री कृष्ण छात्रावास कोटपूतली मे डॉ रतिराम यादव के मुख्य आतिथ्य एवं पृथ्वीसींह यादव की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।

तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के सानिध्य मे भगवान श्री कृष्ण जी की छवि के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से वंदन स्तुति की गई।
अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी सहित समाज के कई प्रबुद्धजनों द्वारा श्री कृष्ण जी के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि श्री कृष्ण का हर पहलु प्रेरणादायी है,कर्मपथ पर विश्वास,समग्रता का प्रतीक,कर्तव्य को महत्व देते हुये उनसे प्रेरणा लेने की बात की। गिरदावर रामनिवास यादव ने अंधविश्वास को छोड आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर शिक्षा प्राप्ति की बात कही।

इसी दौरान श्री कृष्ण महिला छात्रावास मे निर्माणाधीन ऊपरी मंजिल मे कमरों के निर्माण मे सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का माल्यार्पण व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने मंच संचालन करते हुये बताया कि साम्यावस्था और चित्तता का अनुशीलन ही सुखमय जीवन का मूल है तथा मुख्य अतिथि डॉ रतिराम यादव ने कर्म,मन,बुद्धि व आत्मा के बारे मे श्री कृष्ण के विचारों से अवगत कराते हुये बताया कि कृष्ण हमें कठिन परिस्थितियों मे भी सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखना सिखाता है। बनवारी लाल यादव पूर्व प्रधान ने समाज मे सभी को जागरूक होकर आगे बढने की बात कही।

अध्यक्षता करते हुये पृथ्वी सिंह यादव ने बताया कि समाज को जिम्मेदारी की भावना से आगे आकर भावी पीढ़ी को प्रगति व उन्नति की राह दिखाते हुये हरसंभव सहयोग प्रदान करते रहना चाहिये।

इस अवसर पर बनवारी लाल यादव पूर्व प्रधान, रामनिवास गिरदावर,रामोतार यादव सेवानिवृत अध्यापक,राजेन्द यादव,जगदीश सरपंच,रामकरण खोला,हरीराम पहलवान,उमराव पहलवान,रामचन्द्र एडवोकेट,अमीलाल एडवोकेट,प्रोफेसर सुरेश वार्डन,लालाराम व्याख्याता कोषाध्यक्ष,घीसाराम राव साहब,रामजीलाल,बाबूलाल,सांवलराम,शिम्भूदयाल पी ई टी,तेजमल पी ई टी,बहादुर डीलर, अमीचंद डाबड़,धर्मपाल,जोगेन्दर यादव,रामसिंह एक्स ई एन,शिवराम यादव,शंकर मास्टर, किशोरीलाल, विरेन्द्र,दीनदयाल,भूपसिंह प्रधानाचार्य,सुरेन्द्र , जितेन्द्र,दलीप,जगमाल रामकिशोर आदि सहित काफी संख्या मे समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज