September 23, 2024

अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

कस्बा स्थित अशोका कोचिंग संस्थान में प्रतिवर्ष की भांति प्रतिभा सम्मान समारोह कॉलेज शिक्षा से सेवानिवृत प्रोफेसर व शिक्षाविद् लीलाराम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस दौरान हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में गणित विषय में प्रदेश भर में प्रथम रैंक हांसिल करने वाले ग्राम सुन्दरपुरा निवासी राजेश कसाना व आरपीएससी की राजनैतिक विज्ञान सहायक आचार्य परीक्षा में बतौर सहायक आचार्य चयनित हुये ग्राम कल्याणपुरा खुर्द निवासी डॉ. हुकुम चंद गुर्जर, घनश्याम कसाना व चन्द्रप्रभा मीणा समेत राजस्थान पुलिस में कानिस्टेबल से हैड कानि. में पदौन्नत हुए धर्मपाल खटाना का संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन व स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इससे जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। अध्यक्षता करते हुए संस्थान के चैयरमैन व समाजसेवी शंकर लाल कसाना ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए ईमानदारीपूर्वक कड़ी मेहनत करना बेहद आवश्यक है। सभी अतिथियों का भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।

इस दौरान विजय पाल सिंह बनेठी, संस्थान के निदेशक इंजी. राजेश चौधरी, विक्रम कसाना, योगेश चौधरी, सतीश चौधरी, महिपाल कसाना पूतली समेत अन्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज