मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के महान क्रांतिकारियों किया नमन
ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) स्वराज 75 समारोह समिति जिला ब्यावर द्वारा जवाहर भवन में आजादी के 70 वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र के महान क्रांतिकारी राष्ट्रवाद राव गोपाल सिंह जी खरवा वीर शहीद राजू सिंह जी रावत एवं सेठ दामोदर दास जी राठी की पावन स्मृति में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव उदयपुर, मुख्य अतिथि मोहन सिंह राजावत तहसीलदार ब्यावर, प्रताप सिंह बरार, राव यदुनाथ सिंह खरवा, अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक गोविंद सिंह चौहान एवं स्वराज समिति के ज़िला संयोजक पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने की।
कार्यक्रम के ज़िला संयोजक पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने बताया की स्वराज 75 समारोह समिति ने वर्ष भर मगरा मेरवाडा के महान क्रांतिकारियों वीर राजु सिंह रावत , राष्ट्रवर गोपाल सिंह खरवा और तिलक युग के भामाशाह सेठ दामोदर दास राठी के जीवन संदेश को घर घर तक पहुँचाने का कार्य किया हैं ।
मुख्य अतिथि तहसीलदार ब्यावर मोहन सिंह राजावत ने कहा कि भारत सदियों से एक देश नहीं एक मातृभूमि भारत माता के रूप में हमेशा अपने बच्चों की तरह हमें लाड़ दुलार से जीवन जीने का तरीका निरंतर विविध रूप में सिखा रही है, जब राम रावण का युद्ध हो रहा था रावण की मृत्यु के पश्चात जब लक्ष्मण ने कहा क्यों ना भगवान श्री राम हम इसी सोने की लंका में अपना जीवन व्यतीत करें और इसी स्वर्णमयी लंका में रह जाएं तब प्रभु श्री राम नेकहा था की अपि स्वर्णमयी लंका न मे लक्ष्मण रोचते। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी॥ मातृभूमि में रहने से बड़ा सुख जीवन में कुछ नहीं।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सुरेंद्र सिंह राव ने कहा की भारतीय स्वाधीनता का इतिहास ग़ुलामी का नहीं निरंतर संघर्षों का इसिहास हैं प्लासी युद्ध से लेकर 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि तक हम लगातार अपनी स्वाधीनता के लिये संघर्ष करते रहे । 1857 की क्रांति इसका महत्वपूर्व पड़ाव था।
खड्ग और ढाल के बल पर ही हमें आज़ादी मिली हैं। इसकी पूरी पूरी क़ीमत हमारे महान क्रांतिकारियों के अपने प्राणों की आहुति दे कर चुकाई। आजादी की समय मे अनेकों अनेक क्रांतिकारीयों के बलिदान के कारण हमें आज़ादी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक शिवराज, विश्व हिंदू परिषद के सुरेश वैष्णव, नितेश गोयल, गणपत बलोटिया, शेलेश सोनी , विधायक शंकर सिंह रावत , भाजपा ज़िला अध्यक्ष देवीशंकर भुतड़ा , हिंदू जागरण मंच के प्रकाश आर्य , महेंद्र पंवार , विद्यार्थी परिषद के सुभाष ओझा , रावत राजपूत परिषद के ठाकुर सतवीर सिंह लगेतखेड़ा , विक्रांत सिंह रावत, इन्दर सिंह बागावास, अभिषेक सिंह चौहान, राम सिंह चौहान सहित पदाधिकारी एवं प्रबुद्ध जन उपस्तिथ रहें।
तहलका डॉट न्यूज