जयपुर-श्री पिपलेश्वर महादेव बैकुंठ नाथ मंदिर प्रेम नगर, झोटवाड़ा, जयपुर में प्रथम 51 पार्थिव शिवोपरी सामूहिक सहस्त्र घट का आयोजन किया गया।
प्रातः काल पूजन अर्चन कर पार्थिव शिवलिंग एवं कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बजरंग दास की बगीची झोटवाड़ा पहुंची वहां पर पूजन अर्चन करने के बाद कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ वापस पिपलेश्वर महादेव बैकुंठ नाथ मंदिर पहुंची।
पंडित श्रीराम पहाड़िया के सानिध्य में 31 वैदिक विद्वानों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का पाठकर सामूहिक सहस्त्र घट का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य यजमान दिनेश सैनी, सुरेश घोड़ेला रहे। उनके अलावा 49 जोड़ों ने इस पूजा में अपनी भागीदारी निभाई जिनमें प्रमुख रूप से अनिल कुमार बोहरा, लक्ष्मण शर्मा सहित अन्य जोड़ें उपस्थित रहे।
सहस्त्र घट के बाद भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया तत्पश्चात 51 जोड़ों ने भगवान की महा आरती उतारी तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की पूरा प्रेम नगर क्षेत्र शिवमय हो गया।