कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में बी.एस.सी. प्रथम व द्वितीय वर्ष का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर संस्था प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल की अध्यक्षता में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन किया गया।
प्राचार्य डॉ. धोलीवाल ने विद्यार्थियों कहा कि कठोर परिश्रम व सच्ची लगन से ही व्यक्ति मुकाम पर पहुँच सकता है। उन्होंने बताया की राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एस.सी. पार्ट द्वितीय वर्ष के छात्र कपिल, जया वर्मा, अंकित यादव, जयप्रकाश यादव, हितेश कुमार, मोहित मांठ, हरिश यादव, दर्शन सैनी, अशोक कुमार सैनी, खेमांशु प्रसाद शर्मा, आदित्य यादव, मोहित कुमार सैनी, खेमेश प्रसाद शर्मा, निशा, मोहित, देशराज, हेमन्त भडाना, पुष्कर यादव व अनिता सैनी ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
इसी प्रकार बी.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र मनोज कुमार, अर्चना जांगिड़, अर्चना सैनी, निशा यादव, सोनम यादव, पूजा यादव, सोनम यादव द्वितीय, खामोश गुर्जर, निशा यादव द्वितीय, कनिका सैनी, नेहा यादव, सुनीता सैनी, प्रिया खारडिय़ा, पूनम शर्मा, बैंशाली, सौरभ यादव, हितेश जांगिड़, भीम शंकर सैनी व कुसुम यादव ने 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।
इस दौरान टी.टी. कॉलेज के प्राचार्य निर्भय कुमार योगी, सहायक प्रोफेसर आर.पी धोलीवाल, डॉ. वेदप्रकाश सिंह, अशोक कुमार सैनी, विजय सिंह, नीरु सैनी, रामपाल यादव, सुरक्षा शर्मा, संतोष सैनी, पूजा गुर्जर, चंचल, केदार नाथ वर्मा, बीना चौपड़ा, हेमन्त सैनी समेत विद्यार्थी उपस्थित थे।
तहलका डॉट न्यूज