September 22, 2024

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)
राज्य मे जहाँ आये दिन लम्पी स्कीन बीमारी से बहुत से गोवंशो की जान जा चुकी है तो ऐसी स्थिति मे पावटा तहसील के ग्राम भांकरी निवासी एल एस ए गोविन्द भारद्वाज ने सोमवार को रात दस बजे तक 16अधिक लम्पी स्कीन बीमारी से ग्रसित गोवंशो का उपचार किया भारद्वाज ने बताया कि इस बीमारी मे रोगी पशु के शरीर के ऊपर गांठे हो जाती है चारो पैरो मे सूजन आ जाती है जिससे पशु को चलने मे परेशानी आती है।

एवं रोगी पशु स्वस्थ पशुओ से अलग रखे ग्रामीणो ने बताया कि पशुपालको के घर पर जाकर भी रोगी पशुओ का भारद्वाज अपने खर्चे पर उपचार कर रहे है ।

डॉ गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि यह बीमारी एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है एवं पशुओ का खुले मे घूमने एवं सडा गला चारा खाने से होता है।

ग्रामीणो ने बताया कि भारद्वाज एवं इनका परिवार ने कारोना मे हजारो जीवो की जान बचाई है। इनकी ये सेवा आगे भी जारी रहेगी जो हम सभी के लिए अनूठी मिशाल है।

इस दौरान जीव प्रेमी दिव्या शर्मा डॉ गौरीशंकर शर्मा सन्नी विक्रम भोमाराम अल्केश कृष्ण योगी आदि ने उपचार करवाया ।

तहलका डॉट न्यूज