बिजयनगर:(अनील सैन) मुस्लिम सेवा संस्थान ने किया 24 प्रतिभाओं का सम्मान शिक्षा से ही सही दशा और दिशा मिल सकती है हाजी महमूद खान मुस्लिम यूथ सेवा संस्थान विजयनगर की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर राजनगर स्थित संगम वाटिका में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं अजमेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी महमूद खान ने कहा कि तालीम आज की जरूरत है युवाओं को समाज की सेवा में आगे आना चाहिए। शिक्षा से ही समाज को सही दिशा मिल सकती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जामा मस्जिद विजयनगर सदर अब्दुल हकीम चौधरी हाजी बाबू दीन मंसूरी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सद्दीक मोहम्मद सिलावट मास्टर अरवत्यार अली,ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मदरसा सदर एवं पार्षद मोहम्मद दाऊद कुरेशी नौशाद मोहम्मद शहजाद मंसूरी हाजी मोहम्मद उमर हाजी ताहिर मोहम्मद पठान सदर कब्रिस्तान महररुद्दीन लेबर यूनियन अध्यक्ष पीर मोहम्मद देशवाली संस्थान के संरक्षक चांद मोहम्मद सिलावट, मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती अब्दुल रब मंसूरी ,प्यार मोहम्मद कम्पाउण्डर पीरू उस्ताद सहित अतिथियों ने प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष शेर मोहम्मद सचिव मलिक पठान अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर आबिद मोहम्मद और जावेद मोहम्मद देशवानी ने किया। अमीर राजा द्वारा जागरूकता की नज्म में प्रस्तुत की गई।10वीं व 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अधिकतम अंक लाने वालों को नगद राशि भी प्रदान की गई।
तहलका डॉट न्यूज