आखिरकार प्रशासन क्यों नहीं कर रहा सख्त कार्रवाई?
टोंक: बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर प्रशासन की अनदेखी के कारण टोंक मार्ग पर रॉयल्टी चौराहे पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं तहसीलदार उनियारा को शिकायत देकर अतिक्रमण रुकवाने की मांग की है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा रॉयल्टी चौराहे पर एक गाडोलिया लोहार परिवार को आनन-फानन में पट्टा जारी कर दिया था जबकि वह भूमि ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर स्थित है ।
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने पर ग्राम पंचायत द्वारा विशेष बैठक बुलाकर उक्त गाडोलिया लोहार को दिए गए पट्टे को निरस्त करने की प्रस्ताव ले लिया था और पट्टा धारक को नोटिस देकर तामिल भी करवा दिया गया था । अब उक्त परिवार एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा गत दिवस आनन फानन में ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है ।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों पर अधिकारियों की अनदेखी से रातों रात हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने की मांग की है।
तहलका डॉट न्यूज
(लोकेश कुमार बैरागी)