हनुमानगढ़- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना इलाके के चिड़िया गांधी गांव में गोकशी का मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज इस मामले में प्रदर्शन के दौरान हुये बवाल के बाद जिला प्रशासन ने चिड़िया गांधी और गांधी बड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं पूरे भादरा उपखंड में इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई है।
धरने के दौरान ग्रामीणों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. ग्रामीणों की ओर से की गई पत्थरबाजी से भिरानी थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार के सिर पर और एक अन्य पुलिसकर्मी के भी हाथ पर मामूली चोट लगी. वहीं एक प्रदर्शनकारी के भी मामूली चोटें आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने चिड़िया गांधी और गांधी बड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।