September 22, 2024

बिजयनगर:(अनील सैन)
लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन दिलीप कुमार तोषनीवाल के सोच बदल जीवन बदल जायेगा मिशन तहत नेत्रदान संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।

इस मौके पर लॉयन क्लब बिजयनगर क्लासिक अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड द्वारा बताया कि नेत्रदान दूसरो के जीवन से अंधेरा मिटाने के लिए कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत नेत्रदान कर सकता है नेत्रदान सबसे बडा दान है अतः इस से बढ कर कोई दूसरा दान नही मरने के बाद जो हमारा नही होना उसे दान दाने मे क्या हर्ज है लॉयन आशीष सभी लोगों को नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए।

नेत्र दान सर्वश्रेष्ठ दान तो है ही, साथ ही यह मानवता के हित में उठाया गया महान कदम है। इससे किसी का अँधेरा जीवन उजाले से भर जाएगा। नेत्रदान मरने के बाद भी जिन्दा रहने का अनमोल वरदान हैं। मरने के बाद जो व्यक्ति नेत्रदान करता हैं, सही मायने में उसका जीवन सफल एवं सम्माननीय हैं।

इस मौके पर संम्भागिय अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, लॉयन मुकेश तायल, नरेंद्र पीपाड़ा,लॉयन मानव बोरदिया, लॉयन राजेन्द्र लोढा, लॉयन अंशुल गोधा,मनोज भंसाली उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज