कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)-राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को कस्बा स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में लगाये जाने वाले कैम्प का अवलोकन किये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया। उल्लेखनीय है कि रविवार अल सुबह मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन का अमला व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुट गया था। वहीं जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित व जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल भी कोटपूतली पहुँच गये थे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार दोपहर करीब 11 बजे मुख्यमंत्री गहलोत को जरिये हैलीकॉप्टर कोटपूतली पहुँचना था। जिसके लिए कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में हैलीपेड का निर्माण भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा था। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्रीय विधायक व उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने भी राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मोरीजावाला धर्मशाला का अवलोकन करते हुए व्यवस्थायें जाँची। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियेे। सभापति पुष्पा सैनी ने बताया कि अभियान के तहत मोरीजावाला धर्मशाला में प्रस्तावित कैम्प में 111 पट्टे दिये जाने है। साथ ही विभिन्न विभागों के काउन्टर भी कैम्प में लगाये जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाना है।
इसी कैम्प के निरीक्षण, अवलोकन व आमजन को पट्टे प्रदान करने एवं विभागीय गतिविधियों, राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का प्रस्तावित दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया। लेकिन कैम्प सोमवार को बदस्तुर जारी रहेगा। जहाँ गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव बतौर मुख्य अतिथि पट्टों का वितरण करेगें।
इस दौरान सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, बी एल यादव, एडीएम जगदीश आर्य, एएसपी विधा प्रकाश, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, डीएसपी डॉ. संध्या यादव, परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा, एसएचओ सवाई सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारीगण मौजूद रहे।