बिजयनगर:(अनील सैन)
लॉयंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के होटल N चन्द्रा पैलेस मे रक्त दान शिविर का विधिवत तरीके से बहु प्रांतिय अध्यक्ष संजय भण्डारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके रक्त दान शिविर की शुरूआत कि! इस मौके पर दिलीप भण्डारी ने रक्त दाताओ का सम्मान किया और कहा कि अगर सच में आप को करना है मानव कल्याण तो हमे सब को मिलकर करना होगा रक्तदान करना होगा ! इस मौके *लॉयन आशीष * रक्त दाताओ का सम्मान किया गया व रक्तदाओ को धन्यवाद दिया! और कहा आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा,सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा…. रक्तदान जीवनदान है।
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगीया बचाता है अगर आप अपने धन से किसी की सेवा करते हैं तो आपका धन भी पवित्र हो जाता है, अगर आप अपने खून को दान करते हैं तो आपका शरीर भी पवित्र हो जाता है।दान एक ऐसा कार्य है, जिसके जरिए हम न केवल धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व है. दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी मुक्ति पाना आसान हो जाता है और सभी ने तो रक्त दान किया है जो कि सभी दानो मे श्रेष्ठ दान है लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक के आज रक्त दान शिविर मे 84 रक्त दाताओ मे स्वैच्छिक रक्तदान किया ।
इस मौके पर संभागिक अध्यक्ष लॉयन दिपिक महेश्वरी, जोन चैयरमैन लॉयनअमित लोढ़ा, सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत , कोषाध्यक्ष सौरभ नागौरी आशीष पाटोडी, अपर्ति सांखला, लोकेश रांका, अभिषेक बडजातिया, मानव बोरदिया अकित तातेड अरिहन्त लोढा मुकेश तायल, निहाल मुणोत, अंशुल गोधा, संजय महावर, त्रिलोक मुदडा अभिषेक रांका राजेन्द्र लोढा रितेश नागौरी प्रकाश जोगड़ राहुल छाजेड शेखर सांड कमलेश पाटनी अखिल कोटेचा अंकित सांखला प्रदीप जैन मनोज भंसाली नरेन्द्र पीपाडा मनोज शर्मा महावीर भटवेडा राकेश रांका राहुल बाबेल प्रदीप लोढा प्रमोद पाटोदी दिनेश आश्वानी , अभय नाहर सौरभ भण्डारी प्रभात सुमित शर्मा सोनूगोधा नवनीत काबरा अनिल राठौड अभिषेक बेसर निशात जै न हेमंत नवाल संदीप चौराडिया आदि लॉयन साथी ने मिल कर रक्त दान मे सेवा कार्य किये ।
रक्तदान शिविर समाप्त के बाद लॉयन क्लब क्लासिक द्वारा रक्त संग्रहण टीम का भव्य स्वागत किया गया।
तहलका डॉट न्यूज