जयपुर- लखनऊ भातखंडे द्वारा प्रायोजित कत्थक नृत्य, गायन एवं वादन का परिणाम घोषित किया गया जिसमें “चतुरंग नृत्य कला केंद्र” एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी के 10 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता अर्जित की एवं 3 विद्यार्थियों ने कत्थक एवं फोक राजस्थानी नृत्य में राजस्थान राज्य में टॉप किया।
इन विद्यार्थियों में निधि राजीव, सुनीता निर्बाण, सुरभि जैन रहे। इसके अलावा विशेष योग्यता अर्जित करने वालों में आकांक्षा राजीव ,भूमिका सपेरा, लवीका कुंडारा, कश्वी जैन, ऋषि शर्मा, श्वेता शर्मा, युगांश गॉड, परिधि सिंह रहे। संस्थापिका श्रीमती श्वेता शर्मा ने नृत्य गुरु श्री सुधाकर दवे एवं सभी विशेष योग्यता और राजस्थान में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और नृत्य गुरु एवं निदेशक श्री सुधाकर दवे ने अपने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपना शुभ आशीष प्रदान किया।
सभी विद्यार्थियों ने अपने नृत्य गुरु एवं संस्थापिका श्रीमती श्वेता शर्मा के साथ मिलकर भगवान गणेश, सरस्वती और नटराज की पूजा अर्चना करके तिलक लगाकर एक दूसरे को बधाइयां देते हुए मुंह मीठा कराया।