September 22, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम सरुण्ड निवासी प्रताप सिंह ने लेह लद्दाख मे 19 जुलाई को माउंट कांग यात्से पर्वत पर 20500 फिट पर भारतीय तिरंगा लहरा कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह एक्सपीडिशन दिनांक 15 से 22 तक का था जिसमे 8 दिन में चोटी पर तिरंगा लहराना था।

प्रताप सिंह ने इससे पहले लेह लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी माउंट स्टॉक कांगड़ी 20187 फिट, उत्तराखंड की केदारकांठ 12500 फिट, मनाली की पतालसु 13900 फिट और हिमाचल प्रदेश की माउंट यूनाम 20000 फिट चोटी पर भी विजय पाई है। इस सफलता का श्रेय प्रताप ने अपने माता पिता ,फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन सैनी व नूर मोहम्मद को दिया है।

इस उपलब्धि पर कोटपूतली विधायक एवं राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, भाजपा नेता मुकेश गोयल ,सहित समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने प्रताप को बधाई प्रेषित की।

तहलका डॉट न्यूज