वृक्षारोपण समाज और देश के लिए बहुपयोगी:दीपिका वर्मा
बिजयनगर:(अनील सैन)
बिजयनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 की महिला पार्षद दीपिका वर्मा ने बिजयनगर क्लब एवं वार्ड के समाज सेवको के सहयोग से अपने वार्ड को ग्रीन करने के लिये वार्ड मे लगभग 60 वृक्ष लगावए जिनमे अलग अलग तरह के पिल्कन, बोटल ब्रुस, एवं गुलमोर एवं अन्य तरह के वृक्ष लगवाये । एवं साथ ही गावँ के सभी वार्ड मे जनप्रतिनिधियो के सहयोग ओर बिजयनगर क्लब के सहयोग से व्रक्षारोपण करवाए जाने की जानकारी दी ।
पार्षद दीपिका वर्मा ने वृक्षारोपण कर इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पेड़-पौधों से जहां वातावरण शुद्ध रहता है तो वहीं हमें आक्सीजन समेत अनेक जड़ी-बूटी जीवन के लिए लाभदायक है। वहीं चारों तरफ हरियाली कायम रहती है तो वृक्ष से जहां मिट्टी की कटान रूकती है तो पर्याप्त मात्रा प्राकृतिक वर्षा की संभावनाएं भी बनी रहती हैं। हमें जीवन में वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। वृक्षों की सुरक्षा हमें अपने जीवन समान संजीदगी के साथ करना चाहिए। इस मौके पर
इस दौरान वार्ड वासी आशीष जी सांड, पदम जी मुणोत, संदीप जी चोर्डिया, सुरेंद्र सिंह भाटी, बछराज साहू, मोनू वर्मा, जितेंद्र मुणोत, सतीश लुणावत, गोपाल लोहार, अरुण बोरदिया ,महेश राका, राजू पामेचा ,आरिफ मोहम्मद, अर्जुन सिंह चौहान, धर्मी चंद राठौड़, धर्मी चंद भट्ट, नरेंद्र माली ,विजय सिंह चौहान , महेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश भंडारी , गुडविन, निर्मल भट्ट, संजय कोठारी एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे ।
पौधों की देखरेख के लिए वार्ड की सभी माताओं बहनों को इसकी जिम्मेदारी ली और इसे बड़े करने के रूप में शपथ ली। बिजयनगर के इतिहास में प्रथम बार वार्ड में 60 से 100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा।
तहलका डॉट न्यूज