September 22, 2024

जयपुर– श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम स्थित महाकालेश्वर महादेव का दो दिवसीय पाटोत्सव के प्रथम दिवस 108 कांवड़िए गलता तीर्थ से कावड़ लेकर महाकालेश्वर महादेव हाथोज धाम के लिए रवाना होंगे।

यह कांवड़िए रविवार प्रातः 5:15 बजे हाथोज धाम महाकालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम एवं महंत श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के पावन सानिध्य में जलाभिषेक करेंगे। तत्पश्चात महाकालेश्वर महादेव की फूल बंगला झांकी सजाकर महाआरती की जाएगी एवं प्रसादी वितरित की जाएगी।

महाकालेश्वर महादेव हाथोज धाम कांवड़ संघ के संयोजक गौरव बाजपेई, गोविंद साहू, अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार प्रदोष में महाकालेश्वर महादेव का 11 विद्वान पंडितों के द्वारा रूद्र पाठ एवं पांच तीर्थों के जल से रुद्राभिषेक किया जाएगा।

इस अवसर पर भगवान महाकालेश्वर महादेव एवं सीताराम जी वह हनुमान जी की फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी।

पंडित कमलेश जी शास्त्री,श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज एवं महंत पुरुषोत्तम दास जी के सानिध्य में 11 विद्वान आचार्य के द्वारा रुद्री पाठ एवं महामृत्युंजय जप का पाठ किया जाएगा तत्पश्चात संत, महन्तो के सानिध्य में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

तहलका डॉट न्यूज