बिजयनगर:(अनील सैन)
दिनांक 22 जुलाई 2022 को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में सुबह अमृत वेले दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन होगा व कीर्तन दरबार भाई साहब गुरुदयाल सिंह जी भीलवाड़ा वाले संगत को कथा मे बताया की गुरु साहिब दिल्ली पहुँचे तो वहाँ कुछ समय बाद हैजा जैसी महामारी फेली।
जात पात और ऊच नीच को दर किनार करते हुए गुरु साहिब ने सभी पीड़ित जानो की सेवा का अभियान चलाया। इस मानवता की सेवा से बहुत प्रभावित हुए। उन्हे ‘बाला पीर’ कह कर पुकारने लगे।व कीर्तन से संगत को निहाल करा। संपूर्ण समाप्ति उपरांत गुरु महाराज का अटूट जलपान हुआ।
ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा ,कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, दिलप्रीत सिंह टुटेजा ,राजन सिंह टुटेजा ,जोगिंदर सिंह जोधा, सुरेंद्र जुनेजा ,अगम सिंह टुटेजा गगनदीप सिंह टुटेजा ,नंदलाल तीर्थवानी, मनदीप सिंह , हरमीत सिंह टुटेजा, हेमंत पेशवानी ,दुर्गा केलानी,गुरमीत कौर, भावना कौर , गुरचरण कौर, रजनी कौर ,मनजीत कौर ,गुरप्रीत कौर , दीपमाला जुनेजा जोगेंद्र कौर आशा विनायक हरभजन सिंह टुटेजा आदि सदस्य मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज