जयपुर (जे. पी शर्मा) झोटवाड़ा 200 फुट रोड जिसको ग्रीन बेल्ट कहा जाता है लेकिन कुछ चंद लोगों की बजह से रोड को बद से बदतर बना कर रख दिया। कैप्टन लियाकत अली खां व सब्बीर खां ने बताया कि लोग यहाँ आकर कचरा फेंक कर चले जाते हैं जिससे बीमारी फैलने का पूरा अंदेशा है बारिस के समय कचरा सड़ता है जिससे पूरी कॉलोनी में बदबू के कारण रहना मुश्किल हो रहा था ।
आगे कहा कि ऐसा कोई विभाग नही है चाहे जेडीए हो या नगर निगम या फिर चुने हुए जनप्रतिनिधि सभी को शिकायत की गई लेकिन समाधन के नाम पर ढांक के तीन पात साबित हुए किसी ने नही सुनी अंत मे हार कर हम कुछ लोगों ने सफाई का बीड़ा उठाया और खुद के खर्चे से सफाई कराई तथा कई मिट्टी की ट्रॉली डलवाई ।
संवादाता जे पी शर्मा ने रात लगभग 10:30 बजे मौके पर पहुँच कर देखा जहाँ मुजफ्फर अली खांन , कैप्टन लियाकत अली खान, सब्बीर खांन , भवर अली खांन, इनायत अली खांन , व अन्य लोगों को बैठे देखा पूछने पर ये सब बातें उजागर की। ये भी बताया कि हमें रात में भी पहरा देना पड़ता है लेकिन सरकारी नुमाइंदे लिखित शिकायत करने के बाद भी नही सुनते।