November 24, 2024
IMG-20220716-WA0030

नवगठित ग्राम पंचायत पवाना अहीर के पंचायत भवन व कार्यालय का उद्घाटन

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर में नवगठित ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन व कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता मधुर सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि फिता काटकर किया।

इस मौके पर उन्होंने उद्घाटन पट्टीका का अनावरण भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विगत 3 वर्षो से अधिक के कार्यकाल में हमेशा सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। राज्य सरकार का एकमात्र उद्धेश्य है कि प्रत्येक जरूरतमंद तक सभी आवश्यक सुविधायें पहुँचे एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिलें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच पूरणमल खटीक ने की। संचालन शिक्षाविद् प्रहलाद चंद स्वामी ने किया। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

राज्यमंत्री प्रतिनिधि ने ग्रामीण महिलाओं की विभिन्न समस्यायें सुनकर निस्तारण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि मनोज मीणा, उपसरपंच दिलीप सिंह राजपूत, वार्ड पंच सुरेश कुमार वर्मा, आशा देवी, सुनील कुमार योगी, कमली देवी, रामकरण यादव, अशोक कुमार यादव, मूर्ति देवी, बाबूलाल आर्य, पूरणमल मीणा, समाजसेवी सत्तु, सुल्तान मास्टर, फूलचंद मास्टर, मुखराम यादव, ग्यारसी लाल आर्य, सुमन देवी, मोलाहेड़ा सरपंच शीशराम गुर्जर, कंवरपुरा सरपंच जगदीश डीलर, पूर्व सरपंच अशोक घोघड़, युवा नेता राजू भाई, मुकेश किरतपुरा, मानसिंह तंवर, सुरेश पंच, सुमेर जाट, मुसद्दीलाल, बालूराम गुर्जर, हरिराम सैन, सुग्गाराम, बिल्लू जाट, प्रकाश मीणा, जीतु यादव, ब्रह्मानन्द जांगिड़, मनोज कुमावत, बुधराम वाल्मिकी, अशोक आर्य, गौरव तंवर, रामजीलाल यादव, विशम्भर कुमावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज