September 24, 2024

जीवन रेखा व धरती का श्रृंगार हैं पेड़ – दयाराम एसीबीईओ

राजस्थान शिक्षा विभाग व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वर्षा के मौसम मे सभी राजकीय विद्यालयों मे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की मुहिम अन्तर्गत आज सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर कैम्पस मे एसीबीईओ कोटपूतली दयाराम चौरडिया व प्रधानाचार्य महेश चंद यादव के सानिध्य मे पौधारोपण कार्य किया गया। जहां छायादार व फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।

साथ ही नो बैग डे शनिवारीय कार्यक्रम मे बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर चर्चा करते हुये सम्बलन प्रदान किया।

आर पी राजेन्द्र सैनी व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक पौधारोपण कार्य मे सहयोगी रहे।

एसीबीईओ दयाराम चौरडिया ने बताया कि पेड़ धरती का श्रृंगार होने के साथ साथ जीवन रेखा भी होते है। पवाना अहीर विद्यालय कैम्पस व खेल मैदान के चारों तरफ करीब पांच सौ से अधिक छायादार व फलदार पौधों की छटा देख कर खुशी जाहिर करते हुये एसीबीईओ ने विद्यालय परिवार की सराहना की।
प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने बताया कि वृक्षारोपण कार्य हरित राजस्थान के लिए जरूरी है तथा वातावरण को स्वस्थ बनाये रखने के लिए हमे इनकी रक्षा का संकल्प लेते हुये मानव जीवन को सुरक्षित करना चाहिये।

इस दौरान व्याख्याता प्रकाश चंद यादव,प्रवक्ता रामकरण यादव,व्याख़्याता कन्हैयालाल खींची,व्याख्याता अजय छींपी,व्याख्याता सुमन चौहान,सतवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक,सरोज सैनी वरिष्ठ अध्यापक,माया यादव वरिष्ठ अध्यापक, पूरणचंद मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अशोक वर्मा वरिष्ठ सहायक,शिवपाल यादव शारीरिक शिक्षक,बृजलाल शर्मा अध्यापक,हजारीलाल अध्यापक,रतिराम यादव,माडूराम यादव आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज (संजय कुमार जोशी)