September 22, 2024

राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की बैठक आयोजित

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील ईकाई की साधारण सभा चुनावी बैठक रविवार को निकटवर्ती ग्राम राजनौता में संरक्षक रामरक्षपाल मीणा की अध्यक्षता व तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। तहसील अध्यक्ष मीणा ने समाज से कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा के मार्ग पर आगे बढऩे का आह्वान किया। साथ ही राजनौता मण्डल ईकाई की चुनाव प्रक्रिया से पूर्व समस्त मीणा सरदारों से समाज में एकजुटता, सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारा स्थापित कर टीम भावना से कार्य करने की बात कही।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण सहाय मीणा, प्रवक्ता अभय सिंह मीणा, भागीरथमल बडनग़र, महामंत्री हरचन्द मीणा, भागीरथमल मीणा, एड. महेश कुमार राजनौता ने समाज में उन्नयन, छात्रावास विस्तार का संदेश दिया। समस्त पदाधिकारियों का राजनौता मण्डल की ओर से रामावतार, विजय कुमार मीणा एवं अन्य सरदारों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जयराम पनियाला, पूरणमल सुदरपुरा, लक्ष्मण जीणगौर, शिम्भुदयाल पाथरेड़ी, रामकरण अजीतपुरा, कोषाध्यक्ष रामनिवास, रामावतार, राजेंद्र, परमानंद, लालचंद पांछुडाला, अजयपाल, मथुराप्रसाद, मातादीन सुबेदार, कैलाश मीणा समेत अन्य मौजूद थे।

कबुल सिंह अध्यक्ष बने :– राजनौता मण्डल कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से कबुल सिंह को अध्यक्ष व शेरसिंह, ओमप्रकाश, छीत्तरमल, चौथमल सिंह, मालीराम को उपाध्यक्ष व हनुमान मीणा को मंत्री एवं रामसिंह मीणा को कार्यालय मंत्री व विजय मीणा को कोषाध्यक्ष एवं हनुमान मीणा को प्रचार मंत्री तथा सुरेश मीणा को संगठन मंत्री व दौलतराम मीणा को प्रवक्ता एवं एड. महेश मीणा को विधि सलाहकार व कमलेश मीणा को ऑडीटर चुना गया।

जबकि मालीराम, सांवतराम, रामजीलाल, भगवान सहाय, रामौतार, संदीप, रवि कुमार एवं तोताराम को बतौर कार्यकारिणी सदस्य शामिल किया गया।

तहलका डॉट न्यूज