September 30, 2024

ग्राम गोपालपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में नव स्वीकृत उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने शिलान्यास किया।

उल्लेखनीय है कि यादव की अनुशंषा पर राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम पंचायत गोपालपुरा में दो उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करते हुए भवन निर्माण हेतु 74 लाख रूपयों की राशि स्वीकृत की थी। इनमें से ग्राम बनका में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहीं गोपालपुरा उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का शिलान्यास गृह राज्यमंत्री यादव ने पट्टीका का लोकार्पण करके किया।

यादव ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की जरूरी आवश्यकताओं को प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुलभ बनाने के प्रयास किये जा रहे है। अध्यक्षता सरपंच सुबेदार जयसिंह रावत ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, जिला पार्षद मंजू रावत, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीसीएमओ डॉ. हरि यादव, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विधि विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में कंवरपुरा सरपंच जगदीश डीलर, युवा नेता विराट यादव, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष मुक्कड़, एड. शिवचरण रावत, एड. गोविन्द रावत, पंसस मंगेज सिंह रावत, पूर्व सरपंच धर्मपाल, मातादीन, सुबेदार कैलाश रावत, रमेश सौदागर, एएनएम निर्मला गुर्जर समेत बडी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज