September 30, 2024

जगह-जगह पुष्प वर्षाओं से हुआ स्वागत

विशाल भण्डारे में हजारों ने पाई पंगत प्रसादी

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

कस्बे के मौहल्ला बुचाहेड़ा स्थित श्री जगन्नाथ जी मन्दिर की वार्षिक रथ यात्रा व वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रात: गणेश पुजन के बाद भगवान जगन्नाथ का अभिषेक पण्डितों द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जिसके बाद भगवान श्री जगन्नाथ सुसज्जित रथ में नगर भ्रमण को निकले। उनकी शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर छोटा बाजार होते हुए आजाद चौक पहुँची। जहाँ श्री गंगा माता मंदिर के महन्त/पुजारी शंकर लाल शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की गई।

जिसके बाद रथ यात्रा नगर पालिका तिराहा, मुख्य चौराहे से जीण माता मन्दिर मोड़, श्री परशुराम मन्दिर से रामभवन के आगे से मौहल्ला बूचाहेड़ा होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुंंचकर विसर्जित हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प मालाओं व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्वालु रंग-गुलाल खेलते हुए प्रभु के गुणगान के साथ झुमते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा के बाद आरती के साथ प्रसादी का वितरण हुआ। जिसके बाद आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

इस मौके पर मन्दिर महंत पं. मुकलेश दीक्षित, अरूण दीक्षित, लीलाधर दीक्षित, भाजपा नेता मुकेश गोयल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, राजेन्द्र प्रसाद हिन्दू, एड. अशोक शर्मा, मनोज पण्डित, कमल ज्योतिषी, कृष्ण सैनी, कमलकांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज