जयपुर- राजस्थान की पत्रकारिता को अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले और आम जन के दुख दर्द को अपनी लेखनी का विषय बनाकर सरकारों को जनहितेषी नीतियां बनाने के लिए बाध्य करने वाले वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
उन्हें सम्मान स्वरुप एक लाख रुपए की नकद राशि व स्मृति चिन्ह दिए जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को महानगर टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल शर्मा ने एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को ओटीएस चौराहा स्थित भारतीय विद्या भवन में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में वरिष्ठतम पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रवीणचंद्र छाबड़ा को महात्मा गांधी पत्रकारिता सम्मान, विजय भंडारी को लोकमान्य तिलक पत्रकारिता सम्मान, मिलापचंद डंडिया को गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, सीता राम झालानी को मदनमोहन मालवीय पत्रकारिता सम्मान, स्व. श्याम आचार्य को बाबूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि राजधानी में कई पत्रकार है जो आजादी के समय से पत्रकारिता कर रहे है। उन्होंने कहा कि महानगर टाइम्स इस समारोह में मंच के रूप में भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि महानगर टाइम्स इस समारोह में सिर्फ एक मंच के रूप में भूमिका निभा रहा है। यह कार्यक्रम आप सब का है। आजादी के आंदोलन में राजस्थान की पत्रकारिता, जनता और स्वतंत्रता सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें प्रयास करने चाहिए कि हिंदुस्तान और अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता का जिक्र करते समय राजस्थान की भूमिका किस तरह सामने आए। मैंने करीबन 300 जिलों में रिर्पोटिंग की है। लेकिन मुझे राजस्थानी जैसे निर्लिप्त और मेहनत करने वाले, एक दूसरे के प्रति आस्था रखने वाले, एक दूसरे की इज्जत करने वाले पत्रकार बहुत कम मिले है। ऐसा नहीं है कि कही और नहीं है। लेकिन राजस्थान इसमें पीछे नहीं है। राजस्थान के 90 वर्ष या अधिक उम्र के ऐसे पत्रकार का जीवन निशा कलंकित है। आजादी के दिन से पत्रकारिता कर रहे है। संकट के उस दौर में इनके पास ना घर हुआ करते थे, न वाहन, न रोजी रोटी की व्यवस्था हुआ करती थी। इसके बावजूद 70 साल से पत्रकारिता के माध्यम से राजस्थान की सेवा कर रहे है। प्रदेश में ऐसे व्यक्तित्व के धनी चार ही पत्रकार है।