बिजयनगर:(अनील सैन) सोच बदलो जीवन बदल जायेगा लॉयन क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि क्लब की वर्षो से संचालिका शनि महाराज के मंदिर स्थित जो कबूतर शाला संचालित है वहा पर नियमित साफ सफाई व पक्षियो के दाने की व पानी व्यवस्था नियमित की जाएगी। और कबूतर शाला का सौंदर्यकरण भी जल्द ही किया जायेगा ।
कबूतर शाला में दाने तो सभी डालते हैं परंतु कोई भी कबूतर शाला की सफाई पर ध्यान नहीं देता जिससे डाले गए दाने बारिश के मौसम के कारण सड गल जाते जिससे वहां पर पक्षियों को दाना चुगने में बड़ी कठिनाई आती ,व बीमार होने की संभावना रहती है ।आज लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक के अध्यक्ष आशीष सांड व क्लब सचिव ज्ञान चन्द प्रजापत द्वारा कबूतर शाला की साफ सफाई का कार्य झाड़ू लगा किया गया ।
अध्यक्ष सांड ने बताया कि अब कबूतर शाला की दिवारो की पेंटिंग का कार्य बहुत जल्द ही किया जाएगा।पक्षी परिंदे सबसे स्वतंत्र है चाहे जहाँ आ जा सकते है. भले ही कुदरत ने उन्हें आवाज नही दी मगर उनके जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक हैं।