ग्राम पंचायत खेड़ा निहालपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन
गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा :- समाज में शांति, एकजुटता व भाईचारे की भावना होती है तो तेजी से विकास होता है।
कोटपूतल:(संजय कुमार जोशी)
क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत खेड़ा निहालपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का फिता काटकर उद्घाटन किया। वहीं हाल ही में क्रमोन्नत हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय समेत विभिन्न स्थानों पर बनाई गई नवनिर्मित सीसी सडक़ व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी समाज हो, जाति या वर्ग हो अगर शांति, एकजुटता व भाईचारे की भावना होती है तो वहाँ का विकास तेजी से होता है। आपसी सौहार्द समाज को आर्थिक प्रगति के मार्ग पर अग्रसर कर सकता है।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक गाँव-ढ़ाणी में मूलभुत विकास का ढ़ांचा मजबुत हो, बिजली-पानी, सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी आवश्यक एवं मूलभुत सुविधायें पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक सुलभ हो इसी लक्ष्य के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है। यह देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन मूल्यों व सिद्धांतों पर चलने वाला देश है जो आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना से ही बना है। इससे पूर्व राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रीना वर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत ने विचार व्यक्त किये। सभी अतिथियों को ग्रामीणों द्वारा धुमधाम से समारोह में ले जाया गया। इस दौरान बीडीओ शशीबाला, उपसरपंच कैलाश गुर्जर, रणवीर सिंह, सुरेश कंवर, मीनाक्षी, पूरण खटाना, शकुन्तला देवी, राजबाला, रामजीलाल वर्मा, समाजसेवी सुमन कुमार वर्मा, मोलाहेड़ा सरपंच शीशराम गुर्जर, सरपंच लक्ष्मण रावत, लालचंद पटेल, विराट यादव, पार्षद तारा पूतली, सरपंच जगदीश डीलर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज