विगत पंचायती राज चुनाव में मतदान करने से कर दिया था इंकार
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
निकटवर्ती ग्राम पंचायत बनेठी के ग्राम रामनगर के ग्रामीणों को वर्षा पूरानी पेयजल समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। उल्लेखनीय है कि रामनगर पिछले 50 वर्षो से पेयजल समस्या से पीडि़त है। ग्रामीण महिलायें पीने का पानी दो किलोमीटर दूर से लाने को मजबुर है।
उक्त समस्या के चलते जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण पलायन करते जा रहे है। वहीं गाँव में रहने वाले लोगों को शादी विवाह समारोहों में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते विगत पंचायती राज चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान करने से भी इंकार कर दिया था। रविवार को स्थानीय सरपंच कमलेश कंवर के प्रयासों व ग्रामीणों के सहयोग से पेयजल समस्या से निराकरण के लिए थ्री फेश बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ। सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी देवी सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रत्येक घर तक पेयजल पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे है।
तहलका डॉट न्यूज