राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ रघुनाथपुरा मंडल की कार्यकारिणी का गठन
रामकरण मीणा बने अध्यक्ष
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ तहसील ईकाई कोटपूतली की बैठक निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा में मुख्य संरक्षक रामरक्षपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा ने समाज में समरसता, सामंजस्य, आपसी सौहार्द व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया।
इस मौके पर रघुनाथपुरा मंडल की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए पूर्व सरपंच रामकरण मीणा को अध्यक्ष, मनोज मीणा को उपाध्यक्ष, जगदीश मीणा को मंत्री, कैलाश चंद मीणा को कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच शिम्भुदयाल को संगठन मंत्री व जयपाल को प्रवक्ता चुना गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में राजेन्द्र मीणा, बनवारी, झाबराराम मीणा, धर्मपाल पाथरेड़ी, महेन्द्र भैंसलाना, गीगाराम अजीतपुरा, सुवालाल रघुनाथपुरा, बनवारी लाल आसपुरा, रामेश्वर लाल व चौथमल मोहनपुरा को चुना गया। चुनाव अधिकारी हरचंद मीणा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याण सहाय मीणा व संयुक्त महामंत्री भागीरथमल ने विचार व्यक्त किये। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जबकि रघुनाथपुरा के मीणा समाज सरदारों ने समस्त पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया। बैठक में रामनिवास मीणा, जयराम पनियाला, रतनलाल शुक्लावास, लक्ष्मणराम जीणगौर, जयपाल रघुनाथपुरा, एड. बहादुरमल, गुमानराम, पूरणमल, रामस्वरूप, रामावतार, कबुल चंद, राजेन्द्र प्रसाद, लालचंद, अशोक, मथुराप्रसाद, मातादीन बडाबास व रामकुमार मीणा समेत अन्य मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज