September 30, 2024

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के नेतृत्व में स्थित बिश्ना वाला सिरसी रोड पर प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन में कार्यकर्ताओं युवाओं एवं आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सत्याग्रह आंदोलन में कार्यकर्ताओं ने अग्नि पथ वीर योजना वापस लो वापस लो सैनिको और युवाओं के सम्मान में कांग्रेस मैदान में के नारों से आसमान गुंजायमान किया।
सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने की।
सत्याग्रह आंदोलन को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हर कीमत पर कांग्रेस पार्टी उन युवाओं के साथ है जो भाजपा द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष लंबा चलेगा इसलिए सभी लोग संघर्ष के लिए तैयार रहें जब भी पार्टी के दिशा निर्देश मिले उसके अनुसार हर कार्यकर्ता को तैयार रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए कहां की अग्निपथ जैसी युवा विरोधी योजना को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर लगातार विरोध करती रहेगी।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के मुख्य प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा लगाए गए प्रभारी कैप्टन अरविंद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष झोटवाड़ा हनुमानसहाय रोलानिया, झोटवाड़ा प्रधान रामनारायण झाझडा, जोबनेर के प्रधान शैतान मेहरड़ा जोबनेर, नगरपालिका के चेयरमैन मंजू सिंधी, एडवोकेट घनश्याम सिंह, सभी जिला परिषद के सदस्य सभी पंचायत समिति सदस्य पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी वार्ड अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता सत्याग्रह आंदोलन में उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज