बालिकाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ग्रामीण महिलाओं का जोरदार प्रेरणात्मक उत्साह
कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)
स्थानीय सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे कक्षा दस व बारह की बोर्ड परीक्षा 2022 मे विद्यार्थीयों के श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता व सरपंच पूरणमल खटीक के मुख्य आतिथ्य मे विद्यालय परिवार ने प्रतिभाओं को माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही अभिभावकों को भी माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
व्याख्याता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने बताया कि कक्षा दस मे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली भूमिका तंवर पुत्री विनोद सिंह कक्षा बारह मे 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली खुशबू यादव पुत्री ज्ञान चंद यादव, सोनल मीणा पुत्री अशोक मीणा के कक्षा आठ मे ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ साथ खुशवंत कुमावत 86% , सीमा कुमावत 84%, भूनेश कुमावत 81%,रमन बागौरिया 79%, आदित्य बायला 77%, स्वाति चेतिवाल 75% , गौपाल महरड़ा 75%, गौरव कुमावत 75%, पायल आर्य 73%, विजय मीणा 73%, आकांक्षा मीणा 71%, गायत्री सैन 71% , ज्योति आर्य 70%, साक्षी वर्मा 70%, नेहा वर्मा 70% के समान मोहिता आर्य,शंकर आर्य,दिव्या कुमावत,प्रिंस,अंकित के साथ साथ साक्षी सुरेलिया 85% को भी सम्मानित किया गया।
बालिकाओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर ग्रामीण महिलाओं का जोरदार प्रेरणात्मक उत्साह बढाने वाला सहयोग महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के प्रति जोश देखते ही बन रहा था।
प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने विद्यालय के सभी शिक्षकों,बच्चों व अभिभावकों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएें प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सरपंच पूरणमल खटीक ने विद्यालय विकास व बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कहते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उपस्थित सभी अभिभावकों ने सरकारी विद्यालय मे ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने का आह्वान किया।
इस दौरान विद्यालय परिवार के अलावा बजरंग सिंह,ज्ञानचंद यादव , विनोदसिंह ,मूलचंद आर्य,मुसद्दीलाल खटीक,विजय बागौरिया,सुभाष कुमावत,मुकेश कुमावत,रमेश आर्य,ख्यालीराम यादव,रमेश यादव आदि के साथ साथ काफी संख्या मे महिलाओं की उपस्थिति रही।
तहलका डॉट न्यूज