September 30, 2024

एसडीएम कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजुद भू-माफियाओं ने खेल मैदान पर जबरन जड़ा ताला

एसडीएम ऋषभ मण्डल ने थानाधिकारी को दिये कार्यवाही के निर्देश

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान की करीब 12 बीघा भूमि को खुर्द-बुर्द किये जाने के मामले में विगत 10 जून को एसडीएम न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किये जाने के बावजुद भी विगत गुरूवार को भू-माफियाओं द्वारा दबंगई दिखाते हुए खेल मैदान पर जबरन ताला जड़ कर युवाओं को खेलने से रोक दिया गया था। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने शुक्लावास सरपंच सचिन यादव की अगुवाई में उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ऋषभ मण्डल को ज्ञापन सौंपकर स्कूल खेल मैदान का शीघ्र ताला खुलवाने की माँग की थी।

मामले में सुनवाई करते हुए एसडीएम ऋषभ मण्डल ने सरूण्ड थाना पुलिस को नियमानुसार कार्यवाही करने एवं खेल मैदान के तालाबंदी खुलवाने के निर्देश दिये है। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह यादव समेत ग्रामीणो का कहना है कि घटनाक्रम को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है। अगर जल्द ही इस सम्बंध मेंं सुनवाई नहीं हुई तो शुक्लावास स्टैण्ड पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। भूमि खुर्द बुर्द करने का प्रयास करने वाले भू माफिया गिरोह द्वारा बदमाशों को साथ लेकर ग्रामीणों पर दबाव बनाकर लोगों में भय व्याप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व अशांति का माहौल व्याप्त है। साथ ही गाँव की कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है।

समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास व दिलीप सिंह यादव ने सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह से मुलाकात कर जल्द से जल्द ताला खोले जाने की माँग की। एसडीएम द्वारा एसएचओ को स्टे की पालना के लिए निर्देशित किया गया है।

क्या है मामला :- उल्लेखनीय है कि स्कूल के खेल मैदान की भूमि खसरा नम्बर 171 से 175 व 180 से 182 करीब 12 बीघा पक्की जमीन संवत् 2025 तक उक्त भूमि जमाबंदी खतौनी व गिरदावरी में स्कूल फिल्ड के नाम दर्ज चली आ रही थी। जिसके बाद राजस्व व सैटलमेंट विभाग से मिलीभगत कर उक्त सामलाती भूमि को स्व. रूड़मल वैध द्वारा अपने नाम करवा लिया गया। जिसे रूड़मल वैध की मृत्यु के बाद योगेश कुमार शर्मा, दिल्ली को बेचान किया गया। वहीं बार-बार उक्त भूमि को खरीद फरोख्त कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद ग्राम मीरापुर (द्वारिकपुरा) निवासी लीलाराम व खेमचन्द पुत्रान सोहन लाल, हरिराम, रामपाल व छाजुराम पुत्रान जग्गाराम गुर्जर द्वारा अपने नाम बेचान नामा करवाकर स्कूल फिल्ड में पील्लर व जाल लगाये गये है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए न्यायालय की शरण ली है। मामले में सरपंच सचिन यादव समेत उप सरपंच नाहरसिंह मीणा, पंच राहुल सोनी, नत्थुराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह यादव आदि के द्वारा स्थानीय एसडीएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। जिस पर न्यायालय द्वारा सुनवाई करते हुए पूर्व में स्थगन आदेश जारी किया गया है।

तहलका डॉट न्यूज