September 30, 2024

जयपुर —( डॉ अमर सिंह धाकड़ ) झोटवाड़ा के निवारू ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवारू में सामूहिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मानवता के लिए योग दिवस मनाया । स्कूल के प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करे योग_ रहे निरोग के उद्घोष के साथ सामूहिक योग का आयोजन शुरू किया ।

योग भारत की सांस्कृतिक विरासत का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है । यह हमारे शरीर , मन एवं आत्मा के बीच सामंजस्य बनाता है । योग के महत्व को समझते हुए , इसे अपनी नियमित जीवनशैली का हिस्सा है ।
योग प्रशिक्षण ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ योगासन , प्राणायाम करवाया । योग प्रशिक्षण ने कहा कि कई बीमारी के बारे में जानकारी दी । कैंसर , शुगर , ब्लड प्रेशर , रीड की हड्डी का दर्द आदि जैसी कई बीमारियां ठीक हो जाती है ।