जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आषाढ़ शुक्ल पंचमी शनिवार के शुभ अवसर पर भव्य फूल बंगला झांकी सजाई गई।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि प्रातः काल सीताराम जी विग्रह एवं श्री बालाजी महाराज की गुलाब जल केवड़ा जल से अभिषेक किया गया।
तत्पश्चात भगवान सीताराम जय हनुमान जी महाराज नई पोशाक धारण कराकर रितु पुष्पों के द्वारा भगवान का श्रृंगार किया गया एवं संपूर्ण मंदिर परिसर में मोगरा पुष्प एवं वृंदावन से विशेष पुष्प मंगवा कर मंदिर परिसर का भव्य श्रृंगार किया गया ।
इस अवसर पर भगवान की फूल बंगला झांकी सजाकर ऋतु फल खरबूजा, तरबूज, ठंडाई, शीतल पेय का भोग लगाया गया। शीतल शरबत की प्याऊ लगाकर शरबत पिलाया गया एवं प्रसादी वितरित गई। सायंकाल 5:15 बजे से रात्रि 11:15 बजे तक वैदिक विद्वानों के द्वारा दशरथ शनि स्तोत्र, पुरु सूक्त नामावली के द्वारा पुष्प अर्पित किए गए महंत महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज एवं स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के द्वारा भगवान के भोग लगाकर आरती उतारी गई।
तहलका डॉट न्यूज