जयपुर:(जे पी शर्मा) जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में 14 दिवसीय यात्रा 25 जून से प्रारंभ होगी। यात्रा के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना के साथ बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने प्रथम पूज्य गणेश जी निमंत्रित किया।
पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य मेें समिति के अध्यक्ष सुमित बंसल ने मोतीडूंगरी गणेशजी को निमंत्रण देकर यात्रा की सफलता की कामना की गई। सुमित बंसल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा 25 जून को गलता गेट स्थित नवकुल वैदिक विद्यालय हनुमान मंदिर से सुबह छह बजे रवाना होगी। बर्फानी बाबा के बाराती के रूप में श्रद्धालु चलो बुलावा आया है बर्फानी बाबा ने बुलाया है… जयकारा लगाते हुए प्रस्थान करेंगे। यहां से यात्री मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में धोक देकर विघ्न विनाशक का आशीर्वाद लेंगे।
खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, इच्छापूर्ण हनुमान जी, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, हिमाचल की चितपूर्णी माता, ज्वाला माता, कांगडा माता, चामुण्डा देवी के दर्शन कर जम्मू की चीची माता, शिव खोडी के दर्शन करेंगे। यहां से कटरा होते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में धोक देंगे। यात्रियों का जत्था श्रीनगर होते हुए बालटाल मार्ग से अमरनाथ पहुंचेगा। यात्रा वापसी में यात्रियों को हरिद्वार में गंगा स्नान करवाया जाएगा। यात्रा एयर कंडीशन 2 वाई 2 बसों से की जाएगी। तय राशि में आवास, भोजन, चाय और नाश्ते की व्यवस्था रहेगी।
तहलका डॉट न्यूज