November 24, 2024
IMG-20220613-WA0049

बिजयनगर:(अनील सैन)
*मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सेवा कार्यक्रम​​​​​​​ के तहत कोवीड 19 वेक्सीन टीकाकरण अभियान जिला संयोजक आशीष सांड द्वारा राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर में कोरोना वॉरियर्स का शानदार सम्मान कार्यक्रम।

इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि नवीन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात ने कहा की 8 वर्ष के मोदी काल मे कमजोर गरीब वर्ग के लिए स्वर्णिम काल रहा है और यह स्वर्णिम काल निरंतर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर गरीब वर्ग के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिससे कमजोर गरीब वर्ग का आधारभूत ढांचा ऊपर उठा है, मोदी ने वो सारी योजनाएं लागू करके कमजोर गरीब वर्ग को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया है। जिससे उनके जीवन यापन में सुधार आया हैं।

जिला संयोजक कोवीड 19 वेक्सीन टीकाकरण अभियान व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात ने कहा की कांग्रेस की सरकारों में कमजोर वर्ग को सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया लेकिन कभी ऊपर आने नही दिया लेकिन मोदी सरकार में इस वर्ग की पीड़ा समझ करके काम किया, आज यह वर्ग सभी वर्गों के सामने अपने आप को एक सम्मान नजर से देखता है। पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड के नेत्वृत मे भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजयनगर द्वारा सेवा, सुशासन , व गरीब कल्याण पखवाडे के तहत विश्व के सबसे बड़े संकट कोरोना मैं भगवान बन कर आये डॉक्टर्स ,नर्स,कंपाउंडर, चिकित्सालय के 60 कर्मचारियो का शानदार कार्यक्रम आयोजित करके सम्मान माला शॉल पेन व दुपट्टे से किया गया। व नवजात शिशुओ को कपड़े व वार्डो मे मरीजो को फल व बिस्किट वितरण किया गया।

पूर्व पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाड़ा ने कहा की 2 वर्ष पूर्व जो विश्व पर कोरोनावायरस का संकट आया था उस समय व्यक्ति व्यक्ति से डरने लग गया था आदमी आदमी के पास आने से घबरा रहा था उस समय इन सफेद वर्दी वाले ने जो डॉक्टर्स कोरोना वॉरियर्स के रूप में भगवान बन कर में विश्व के सामने आए थे इन्होने अपनी जान की प्रवाह किये बिना जो जनसेवा की थी उसे भूला नही जा सकता है क्योंकि उस समय पूरे विश्व की सरकारे केवल और केवल अपने व्यक्तियों की जनता की जान बचाने में लगी हुई थी मंडल आदि धर्मीचंद खटोड़ ने कहा की आज मोदी सरकार के नेतृत्व में कोरोना काल में हर एक भारतीय जान को बचाने के लिए डॉक्टर ने जी जान एक लगा दी! वैक्सीनेशन हो जाए ऑक्सीजन की जरूरत हो मोदी सरकार के नेतृत्व में सभी इस बाधाओ को पूर्ण किया गया!

इस मौके पर नवीन शर्मा,आशीष सांड, इंद्रजीत मेवाड़ा,मंडल अध्यक्ष धर्मी चन्द खटोड , जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो प्रदुयुमन व्यास , जिला मिडिया ज्ञानचन्द प्रजापत, मंडल महामंत्री रूपचन्द नाबेडा,अजय पोखरना, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल साहू, पूर्व मडल महामंत्री अमित लोढा, राजेन्द्र पामेचा , अजय पोखरणा, प्रदीप सिह भदौरिया, नगर पालिका पार्षद गण मनीष वैष्णव , मोहित गोखरू , राजेन्द्र आसवानी, शिव वैष्णव, महेश रांका, मनोहर कोगटा, मोनूवर्मा , खेमराज गुर्जर, मंडल आईटी सम्पत सेन , ओबीसी मोर्चा आई टी नितेश सैन ,भाजयुमो महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, धनराज मेघवंशी,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।उपरोक्त जानकारी आई टी संयोजक संपत सेन ने दी।

तहलका डॉट न्यूज